IPL 2018: ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिए रिटेन किया जा सकता है

GAUTI

#3 शिखर धवन

SHIKHAR DHAWAN

सरनराइज़र्स हैदराबाद में शिख़र धवन को रिटेन न किया जाने का फ़ैसला किसी अचंभे से कम नहीं था। धवन फ़िलहाल शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं, ख़ासकर सीमित ओवर के मुक़ाबले में। वो भारत की वनडे और टी-20 टीम में कंसिस्टेंट अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर हैं। हैदराबाद टीम में वो डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते थे और अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देते थे। आईपीएल में उन्होंने 126 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 32.66 की औसत से 3561 रन हैं। आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में वो 8वें स्थान पर काबिज़ हैं। साल 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल ख़िताब जीता था जिसमें धवन का अहम योगदान था। उन्होंने 17 मैच में 501 रन बनाए थे जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे। हैदराबाद टीम ने धवन को रिटेन करके एक बड़ा दांव खेला है। जितनी क़ीमत पर उन्हें राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन किया जा सकता है उस से ऊंची क़ीमत पर वो दूसरी टीम में जा सकते हैं।