#4 ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को चेन्नई टीम ने रिटेन न करने का फ़ैसला किया। सीएसके ने जडेजा को ज़्यादा तरजीह दी है क्योंकि टीम इंडिया में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हांलाकि बिग बैश लीग में ब्रावो का प्रदर्शन अच्छा रहा है, फिर भी चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया।बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ़ से खेलते हुए ब्रावो ने 4 मैच में 11 विकेट हासिल किए थे। उनसे ज़्यादा विकेट सिर्फ़ एंड्रयू टाई ने लिए थे। आईपीएल में ब्रावो का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 106 मैच में 122 विकेट लिए हैं। वो आईपीएल में विकेट लेने वालों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। भुवनेश्वर कुमार के अलावा वो दूसरे ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्हें 2 सीज़न में पर्पल कैप मिला था। चेन्नई की तरफ़ से खेलते हुए ब्रावो ने साल 2013 और 2015 में पर्पल कैप हासिल किया था। वो मौजूदा दौर में टी-20 के सबसे प्रभावशाली डेथ बॉलर हैं। अगर चेन्नई न उन्हें राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन न भी किया तो भी वो ऊंची क़ीमत पर बिकेंगे।