#5 डेविड मिलर
डेविड मिलर को साल 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने ख़रीदा था। अपने पहले 2 सीज़न में वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन मौज़ूदा दौर में वो टी-20 के एक क़ामयाब खिलाड़ी बन गए हैं. बेहद मुमकिन है कि वो ऊंची क़ीमत पर ख़रीदे जा सकते हैं। साल 2017 में दक्षिण अफ़्रीका के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा। बीते साल उन्होंने 10 टी-20 पारियों में 162 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए हैं। उनके नाम टी-20 का सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड हैं। अपने घरेलू मैदान में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलते हुए उन्होंने महज़ 35 गेंदों में शतक लगाया था। साल 2014 के आईपीएल सीज़न में पंजाब की टीम फ़ाइनल में पहुंची थी, इसमें मिलर का अहम योगदान था। डेविड मिलर ने आईपीएल में 66 मैच खेले हैं जिसमें 35.52 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट से 1563 रन बनाए हैं। इन 66 मैचों में वो 20 बार नॉट आउट रहे हैं। हो सकता है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम उन्हें राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन करने की योजना बना रही हो। लेखक- विपुल गुप्ता अनुवादक- शारिक़ुल होदा