#4 टीम में कप्तानी का अन्य विकल्प
आरसीबी टीम में कप्तानी के दावेदारों की कमी नहीं है। एबी डीविलियर्स और ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कप्तानी की है, ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ी को टीम की ज़िम्मेदारी मिलती है तो वो बख़ूबी निभा सकते हैं। अगर टीम मैनेजमेंट किसी भारतीय कप्तान के विकल्प को तलाशती है तो मनदीप सिंह, पार्थिव पटेल को मौका दिया जा सकता है। मंदीप मैदान में बातचीत करने में माहिर हैं और पार्थिव ने गुजरात को अपनी कप्तानी में रणजी ट्रॉफ़ी दिलाई थी। ऐसे में विराट को अपनी कप्तानी की ज़िम्मेदारी किसी अच्छे खिलाड़ी को सौंप देनी चाहिए जिससे टीम को फ़ायदा मिल सके।
Edited by Staff Editor