कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेेल गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। कोलकाता की टीम ने पूरे मैच में ऑलराउंड खेल दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली की टीम को एकतरफा मैच में शिकस्त दी। हालांकि दिल्ली की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (26 गेंदों में 43 रन) और ग्लेन मैक्सवेल ( 22 गेंदों में 47 रन) द्वारा खेली गई पारियों ने टीम को मैच में बनाए रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। दिल्ली के बाकी बल्लेबाजों का न चल पाना इस मैच में उनकी हार की मुख्य वजहों में से एक था। दिल्ली की टीम ने एक समय मैच में अच्छी पकड़ बनाई हुई थी, जिसके बाद लग रहा था कि कोलकाता सिर्फ 170 तक ही पहुंच पाएगी, लेकिन तभी आंद्रे रसल ने आकर 12 गेंदों में 41 रन जड़कर मानों दिल्ली को मैच से बाहर ही कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के भी लगाए। इसके अलावा दिल्ली की टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया कोलकाता की स्पिन तिकड़ी (कुलदीप यादव, सुनील नारेन और पियूष चावला) ने। इन तीनों ने मिलकर न सिर्फ दिल्ली के 7 विकेट लिए, बल्कि उन्हें तेज़ी से रन बनाने से भी रोका। कुलदीप और नारेन ने तीन-तीन, तो चावला ने मैच में एक विकेट अपने नाम किया।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial