प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए 3 बार की चैंपियन टीम मुंबई को अब 8 में से 7 मैच जीतने हैं
Advertisement
मौजूदा चैंपियन को इस आईपीएल में वैसी शुरुआत नहीं मिली जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, इस टीम को पहले 6 मैच में से सिर्फ़ 1 में जीत हासिल हुई है। पहले 3 मैच में मुंबई को नज़दीकी मुक़ाबले में हार मिली थी। चौथे मैच में आरसीबी के ख़िलाफ़ मुंबई ने इस सीज़न का पहला मैच जीता था।
शुरुआती हार के बावजूद मुंबई इंडियंस को अब अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए 8 में से 7 मैच जीतने होंगे, अभी भी ये टीम प्लेऑफ़ में पहुंच सकती है, इस की 4 वजहें हैं जो इस प्रकार हैं:
#5 डेथ ओवर में गेंदबाज़ी का अच्छा विकल्प
मुंबई इंडियंस के पास दुनिया के 2 सबसे बेहतरीन डेथ गेंदबाज़ हैं, पहला जसप्रीत बुमराह और दूसरा मुस्तफ़िज़ुर रहमान। इस अलावा मुंबई के पास मिचेल मैकलेनाघन और हार्दिक पांड्या जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। पहले 4 मैच में बुमराह और मुस्तफ़िज़ुर ने 5-5 विकेट लिए थे.
हांलाकि मुंबई ‘टीम में कई गेंदबाज़ों के लिए बुरा दौर चल रहा है, लेकिन वो वापसी की ताक़त रखते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ पहले मैच में बुमराह का प्रदर्शन इस प्रकार था 4-0-37-1, लेकिन अगले 3 मैच में उन्होंने इस प्रकार की गेंदबाज़ी के आंकड़े पेश किए, 12-0-87-4 । मुस्तफ़िज़ुर ने 2 मैच में बुरा प्रदर्शन किया लेकिन अन्य 2 मैच में उनका प्रदर्शन इस प्रकार था 8-0-47-4।
इन 2 विश्व स्तर के गेंदबाज़ के होते हुए मुंबई टीम को उम्मीद बरक़रार रखनी चाहिए, ये दोनों कभी भी मैच का रुख़ पलट सकते हैं।