#4 स्पिन गेंदबाज़ों की जोड़ी
मयंक मार्कंडेय इस सीज़न की खोज हैं, उनको क्रुणाल पांड्या का पूरा साथ मिल रहा है, ये दोनों मिलकर मुंबई के लिए स्पिन की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। मयंक और क्रुणाल की गेंदबाज़ी का इकॉनमी रेट काफ़ी अच्छा है। मयंक मार्कंडेय ने इस सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं और वो पर्पल कैप के प्रबल दावेदार हैं। क्रुणाल पांड्या भी बेहद प्रभावशाली रहे हैं, लेकिन कई मैच में उन्हें पूरे 4 ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला है। आने वाले मैचों में क्रुणाल ख़ुद को साबित कर सकते हैं। मयंक और क्रुणाल जैसे स्पिन गेंदबाज़ मुंबई के पास हैं, तो ये दोनों टीम की नइया पार लगा सकते हैं।
Edited by Staff Editor