#3 विस्फोटक मिडिल ऑर्डर
मुंबई इंडियंस के पास कई आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, ओपनिंग के लिए अनुभवी रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी इशान किशन हैं। दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ टीम को एक मज़बूत शुरुआत दे सकते हैं, जिससे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों का काम आसान हो जाए। लोअर मिडिल ऑर्डर में क्रुणाल पांड्या, काइरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर हैं जो गेंद को बाउंड्री के पार ले जाने में माहिर हैं। ये तीनों खिलाड़ी स्ट्राइक रेट के मामले में टॉप 5 में बरक़रार हैं। क्रुणाल पांड्या का स्ट्राइक रेट 157 के आस-पास है। क्रुणाल की बल्लेबाज़ी का औसत 35 के क़रीब है। पांड्या ब्रदर्स टीम की जान हैं और वो इस टीम को मुश्किलों से उबार सकते हैं।
Edited by Staff Editor