#2 नए ओपनिंग बल्लेबाज़
मुंबई टीम को सूर्य कुमार यादव और एविन लुईस के रूप में नई ओपनिंग जोड़ी मिल गई है, इस सीज़न के अपने तीसरे मैच में मुंबई के ये दोनों बल्लेबाज़ों ने 9 ओवर तक शतकीय साझेदारी की और मुंबई को 194 का स्कोर बनाने में मदद की। हांलाकि मुंबई को मैच जीतने में इतनी कामयाबी हासिल नहीं हुई है, लेकिन टीम के कप्तान इस नई ओपनिंग जोड़ी को बार-बार आज़माना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे हैं, पहले 4 मैच में उन्होंने 133 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं। तीसरे मैच में यादव ने बतौर ओपनर हाफ़ सेंचुरी लगाई है। अगर वो एविन लुईस के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं तो दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की साझेदारी बनेगी। पहले मैच में लुईस नाकाम रहे हे थे, लेकिन पहले 4 मैच में उन्होंने 159.55 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। अगर ये दोनों सलामी बल्लेबाज़ विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते रहें तो मुंबई को प्लेऑफ़ में जाने से कोई नहीं रोक सकता।