#1 रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी
पिछले कई सालों से मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करता है कि रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान कैसा खेल दिखाते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान अपनी टीम की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो जब से मुंबई की टीम में शामिल हुए हैं उन्होंने 114 पारियों में 33.42 की औसत से 3175 रन बनाए हैं। मुंबई टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने हर आईपीएल सीज़न में 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 दफ़ा 50 के पार स्कोर बनाया है, उनका सर्वाधिक स्कोर 109* है। इस सीज़न में रोहित का प्रदर्शन ये तय करेगा कि मुंबई प्वाइंट टेबल में कहां पहुंचती है। इस सीज़न के पहले 3 मैच में उन्होंने महज़ 44 रन बनाए थे, लेकिन चौथे मैच में रोहित ने शानदार 94 रन की पारी खेली और अपनी टीम को आरसीबी के ख़िलाफ़ जीत दिलाई। चूंकि रोहित फ़ॉम में वापस आ चुके हैं, ऐसे में वो अपनी टीम को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। लेखक- विश्वनाथ रेड्डी अनुवादक- शारिक़ुल होदा