कल रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में मुंबई ने आरसीबी को एकतरफा मैच में 46 रनों से हराते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके अलावा बैंगलोर की यह तीसरी हार थी। मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 94 रनों की पारी की बदौलत 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम 167 रन ही बना पाई। हालांकि उनके लिए टीम के कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 92 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया जो उनकी हार का एक बड़ा कारण भी था। रॉयल चैलेंजर्स की तरफ उमेश यादव ने शानदार शुरूआत की थी और मैच की पहली दो गेंदों पर मुंबई के दो (सूर्याकुमार यादव और इशान किशन) को आउट कर उन्हें बैकफुट पर भेजा, लेकिन इसके बाद मानों पूरी टीम की लाइन और लेंथ बिगड़ गई, जिसकी वजह से मुंबई इतना विशाल लक्ष्य खड़ा कर पाई। हालांकि आरसीबी की टीम जब इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी, तो उन्हें उम्मीद थी कि एबी डीविलियर्स और क्विंटन डी कॉक अच्छी बल्लेबाजी करते हुए विराट का साथ देंगे, लेकिन एक बार इन दोनों ने निराश किया और सारा दबाव कप्तान विराट पर आ गया। इसके अलावा टीम के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल भी काफी महंगे साबित हुए। अंत में मुंबई की जीत और आरसीबी की हार का बड़ा कारण थे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए 94 रन बनाए।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial