किसी भी टीम को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी से काफ़ी उम्मीदें होती हैं
Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। ज़्यादातर टीम ने अपने 6 मैच पूरे कर लिए हैं। केकेआर और पंजाब टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल दिया है। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस ने अपने खेल से सभी फ़ैंस को निराश किया है।
क़रीब आधे मैच खेलने के बाद कई रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसा कि उनसे उम्मीद की जा रही थी। हम यहां उन 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्हें उनकी टीम ने बड़ी उम्मीदों से रिटेन किया था, लेकिन वो इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए हैं।
नोट:इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जो राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए रिटेन किए गए हैं।
#5 मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज़ हैं। दिल्ली डेयरेडेविल्स ने उन्हें इस साल की आईपीएल नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए रिटेन किया है। दिल्ली टीम मैनेजमेंट का ये फ़ैसला चौंकाने वाला था क्योंकि आईपीएल में शमी का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर शमी ने 3 टेस्ट मैच में 15 विकेट हासिल किए थे। दिल्ली डेयरडेविल्स ने इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में रिटेन किया, लेकिन ये फ़ैसला ग़लत साबित हुआ।
आईपीएल में शमी ने 43 मैच में 9.13 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट हासिल किए हैं। इस सीज़न के पहले 4 मैच में शमी ने 10.40 की इकॉनमी रेट से महज़ 3 विकेट लिए थे। यही वजह रही कि उन्हें प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया। चूंकि अभी और भी तेज़ गेंदबाज़ कतार में हैं ऐसे में इस सीज़न में शमी का दोबारा खेल पाना मुश्किल लग रहा है।