#4 रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा उन 3 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने सीधे तौर पर रिटेन किया गया। ये सबके लिए चौंकाने वाला फ़ैसला था क्योंकि उन्हें रविचंद्रन अश्विन से ऊपर तरजीह दी गई थी। अश्विन का चेन्नई टीम में करियर शानदार रहा है। जडेजा टीम इंडिया के सीमित ओवर के खेल में आते जाते रहे हैं। उन्हें टेस्ट मैच तक सीमित कर दिया गया है। फिर चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया, लेकिन अब ये फ़ैसला ग़लत साबित हो रहा है। मौजूदा आईपीअल सीज़न में जडेजा का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा है, पहले 4 मैच में उन्होंने महज़ 1 विकेट हासिल किए, इतने ही मैच में उन्होंने 44 रन बनाए हैं। जडेजा को ड्वेन ब्रावो से ऊपर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन वो ख़ुद को साबित करने में नाकाम रहे। चूंकि टीम में लेग स्पिनर इमरान ताहिर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में जडेजा जल्द ही प्लेइंग-XI से बाहर भी हो सकते हैं।