#3 सरफ़राज़ ख़ान
आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने नीलामी से पहले सरफ़राज़ ख़ान को रिटेन किया था जो कई क्रिकेट फ़ैस के लिए हैरान करने वाला फ़ैसला था। उन्हें केएल राहुल, क्रिस गेल और युज़वेंद्र चहल से ऊपर तरजीह दी गई थी। सरफ़राज़ ख़ान को सीधे रिटेन करना एक समझदारी भरा फ़ैसला लग रहा था, क्योंकि इसके लिए टीम मैनेजमेंट को महज़ 3 करोड़ रुपये चुकाने पड़े थे। लेकिन सरफ़राज़ ख़ान टीम की उम्मीदों पर अब तक खरे नहीं उतर पाए हैं। पहले 3 मैच में उन्होंने क्रमश: 6,0 और 5 रन बनाए हैं। ये टीम पहले ही परेशानी के दौर से गुज़र रही है, आरसीबी अभी प्वाइंट टेबल में काफ़ी नीचे चल रही है। ऐसे में बेहद मुमकिन है कि टीम मैनेजमेंट कड़े फ़ैसले ले सकती है।
Edited by Staff Editor