#2 क्रिस मॉरिस
दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के अहम सदस्य रहे हैं। वो उन 3 क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्हें दिल्ली ने सीधे रिटेन किया है। मॉरिस ने पिछले कुछ सीज़न में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है और टीम को कई मौकों पर अकेले अपने दम पर जीत दिलाई है। मॉरिस एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं ऐसे में उन पर टीम की बड़ी ज़िम्मेदारी है। मौजूदा सीज़न में उनकी गेंदबाज़ी मामूली लग रही है। पहले 4 मैच में उन्होंने महज़ 3 विकेट हासिल किए थे, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.21 था। इतने ही मैच में उन्होंने 176.92 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं। हांलाकि वो बल्ले से ख़ुद का साबित करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन टीम के कप्तान ने उन्हें निचले क्रम में मौका देकर सही फ़ैसला नहीं किया है। फ़िलहाल ज़रूरत ये है कि उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाए जिससे वो टीम के लिए अहम योगदान दे पाएं।