#1 काइरोन पोलार्ड
काइरोन पोलार्ड, वेस्टइंडीज़ टीम के हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं। उन्होंने जब से आईपीएल में डेब्यू किया है तब से वो मुंबई इंडियंस के ही सदस्य रहे हैं। साल 2017 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने 17 मैच में 29.61 की औसत और 139.49 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए थे। यही वजह है कि इस आईपीएल सीज़न के लिए मुंबई टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए रिटेन किया है। टीम के फ़ैस को भी इस ऑलराउंडर से काफ़ी उम्मीदें थी, लेकिन अब तक वो कोई भी करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं। पोलार्ड अपने आक्रामक स्टाइल की बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। मुंबई के दर्शकों को इंतज़ार था कि वो कुछ विस्फोटक पारियां खेलेंगे, लेकिन ये इंतज़ार कितना लंबा चलेगा ये कहना मुश्किल है। मौजूदा आईपीएल सीज़न के पहले 5 मैच में पोलार्ड ने 105.88 की स्ट्राइक रेट से महज़ 54 रन बनाए हैं। अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो इस दौरान उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंके हैं। हो सकता है कि इस सीज़न में वो ऑलराउंडर के बजाए बतौर बल्लेबाज़ टीम में खेल रहे हों। अगर उनका निराशजनक प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहता है तो टीम मैनेजमेंट के पास उन्हें बेंच पर बैठाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा। लेखक- विपुल गुप्ता अनुवादक- शारिक़ुल होदा