क्रिकेट के सीमित ओवरों के खेल में पॉवरप्ले काफी अहमियत रखता है। पॉवरप्ले में स्पिनर से गेंदबाजी कराना एक दशक पहले बहुत ही असामान्य बात थी, लेकिन टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ ये धारणा बदल गई और कप्तान पॉवरप्ले में स्पिनर से गेंदबाजी कराने को रणनीति के रूप में इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए इस दौरान काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती है।
वर्तमान में टी20 के खेल में पॉवरप्ले के दौरान स्पिनर भी काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। इसका फायदा टीम पर भी साफ तौर पर देखने को मिलता है। नई गेंद से स्पिनर के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं होता लेकिन वर्तमान में कई स्पिनर ऐसे भी हैं जो नई गेंद से गेंदबाजी कर बेहतर परिणाम देते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 10 सीजन बीत चुके हैं और 11वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। आईपीएल के 10 सीजन में तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर्स का भी काफी बोलबाला रहा है। पिछले कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग में पावरप्ले के दौरान स्पिनर से गेंदबाजी करने का चलन भी बढ़ा है। इस साल भी आईपीएल में पावरप्ले के दौरान स्पिनर की गेंदबाजी देखने को मिल सकती है।
आइए उन पांच स्पिनर पर एक नजर डालते हैं जो आईपीएल में पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।