#2 हरभजन सिंह - चेन्नई सुपर किंग्स
एक दौर में भारतीय गेंदबाजी क्रम के टर्मिनेटर हरभजन सिंह (भज्जी) विपक्षी बल्लेबाजी को आउट करने के लिए अपनी क्षमताओं के लिए जाने जाते थे। आईपीएल में भी भज्जी सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और पिछले कुछ सालों में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए सामने आए हैं। हरभजन सिंह दूसरा डालने में माहिर हैं और इसके बूते वो शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को चकमा भी दे सकते हैं। नई गेंद के साथ गेंदबाजी करते हुए ज्यादा टर्न नहीं पाया जा सकता लेकिन इस मामले में हरभजन सिंह दूसरे गेंदबाजों से काफी आगे हैं। भज्जी नई गेंद से भी स्पिन हासिल करने के लिए जाने जाते हैं। सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए उनके महेंद्र सिंह धोनी से मधूर संबंध हैं और वो इस बात को जानते भी हैं धोनी को कब क्या चाहिए। चैन्नई के लिए खेलते हुए हरभजन सिंह से भी पावरप्ले के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करने की उम्मीद की जा सकती है।