IPL 2018 : पिछले सीज़न के स्टार क्रिकेटर जिन्हें इस साल रिटेन नहीं किया गया

साल 2018 के आईपीएल सीज़न के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 4 जनवरी को जारी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं। किसी ने इस पर ख़ुशी जताई तो कई लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी को रिटेन न किए जाने से ख़ासे नाराज़ दिखे। इस सीज़न में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं इन टीमों ने कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। बाकी सारे खिलाड़ी या तो राइट टू मैच कार्ड के जरिए या फिर नीलामी के जरिए किसी भी टीम का हिस्सा बनेंगे। हांलाकि कुछ खिलाड़ियों के नाम पहले से तय थे लेकिन कुछ बड़े नामों को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया, जो चौंकाने वाले फ़ैसले थे। हम यहां उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहें हैं जिन्होंने साल 2017 के आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद साल 2018 के सीज़न में उन्हें रिटेन नहीं किया गया।

#5 हाशिम अमला

हाशिम आमला ने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्हें वनडे और टेस्ट का मास्टर कहा जाता है। किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी कि अमला टी-20 के भी चैंपियन निकलेंगे। साल 2017 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने 10 मैचों में 420 रन बनाए थे। पिछले आईपीएल सीज़न में उनकी बल्लेबाज़ी औसत 60 थी जो सभी बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा थी। उन्होंने इस दौरान 2 सेंचुरी लगाई थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल सिर्फ़ 1 खिलाड़ी को रिटेन करने का फ़ैसला किया है। पंजाब टीम ने अक्षर पटेल को बरक़रार रखा है क्योंकि उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

#4 मिचेल मैकलेनाघन

मुंबई इंडियंस के लिए मिचेल मैकलेनाघन एक सबसे बड़े धरोहर की तरह थे। उन्हें साल 2015 में नीता अंबानी की इस टीम ने ख़रीदा था। मुंबई ने साल 2015 और 2017 में आईपीएल का ख़िताब जीता था, इस जीत में मिचेल का अहम योगदान था। पिछले सीज़न में मिचेल ने 14 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने मुंबई के लिए 19 विकेट हासिल किए थे। सिर्फ़ जसप्रीत बुमराह ने उनसे ज़्यादा विकेट हासिल किए थे। पिछले सीज़न में मिचेल सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। उनकी इकॉनमी रेट 9.38 थी जो उन्हें रिटेंशन का बड़ा दावेदार बना रही थी। बेहद मुमकिन है कि मुंबई टीम उन्हें राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए टीम में वापस बुलाएगी।

#3 संदीप शर्मा

संदीप शर्मा साल 2014 के सीज़न से लगातार किंग्स इलेवन पंजाब टीम से जुड़े हुए हैं, साल 2014 में पंजाब की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप स्थान पर थी। अपने पहले सीज़न में संदीप ने अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस साल 11 मैच में शानदार 18 विकेट हासिल किए थे। साल 2017 में संदीप शर्मा ने 13 मैच खेलकर 17 विकेट लिया था। उनकी इकॉनमी रेट 8.29 थी। इस कंसिस्टेंसी को देखते हुए उन्हें रिटेन किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

#2 शिखर धवन

पिछले कुछ आईपीएल सीज़न से शिखर धवन लगातार सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं। पिछले सीज़न में उन्होंने 14 मैच में 36.84 की औसत से 479 बनाए थे। साल 2018 के आईपीएल सीज़न में शिखर धवन को टीम के मैनेजमेंट ने नज़रअंदाज़ कर दिया। हैदराबाद ने इस साल डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है। लेकिन शिखर धवन को रिटेन न किया जाना एक समझदारी भरा फ़ैसला नहीं कहा जा सकता है। अगर धवन को राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन नहीं किया गया तो मुमकिन है कि वो बेहद महंगे दाम पर बिकेंगे।

#1 गौतम गंभीर

गौतम गंभीर बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका रिटेन न किया जाना बहुत से क्रिकेट के जानकार और फ़ैस के लिए निराश करने वाला फ़ैसला था, क्योंकि किसी को ये अंदाज़ा नहीं था कि गंभीर जैसे खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया जाएगा। पिछले आईपीएल सीज़न में गंभीर ने 16 मैच में 41.50 की औसत से 498 रन बनाए थे। वो आख़िरी सीज़न के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ हैदराबाद टीम के डेविड वॉर्नर ने बनाए थे। साल 2017 में गंभीर की कप्तानी में कोलकाता टीम ने 14 में 8 मैच जीता था और प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी। गौतम गंभीर ने साल 2011 से लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की कप्तानी की है। बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 138 मैच में 3035 रन बनाए थे। इसके अलावा गंभीर की कप्तानी में कोलकाता टीम ने 2012 और 2014 का आईपीएल ख़िताब जीता था। लेखक- विपुल गुप्ता अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications