#4 मिचेल मैकलेनाघन
मुंबई इंडियंस के लिए मिचेल मैकलेनाघन एक सबसे बड़े धरोहर की तरह थे। उन्हें साल 2015 में नीता अंबानी की इस टीम ने ख़रीदा था। मुंबई ने साल 2015 और 2017 में आईपीएल का ख़िताब जीता था, इस जीत में मिचेल का अहम योगदान था। पिछले सीज़न में मिचेल ने 14 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने मुंबई के लिए 19 विकेट हासिल किए थे। सिर्फ़ जसप्रीत बुमराह ने उनसे ज़्यादा विकेट हासिल किए थे। पिछले सीज़न में मिचेल सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। उनकी इकॉनमी रेट 9.38 थी जो उन्हें रिटेंशन का बड़ा दावेदार बना रही थी। बेहद मुमकिन है कि मुंबई टीम उन्हें राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए टीम में वापस बुलाएगी।
Edited by Staff Editor