#1 गौतम गंभीर
गौतम गंभीर बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका रिटेन न किया जाना बहुत से क्रिकेट के जानकार और फ़ैस के लिए निराश करने वाला फ़ैसला था, क्योंकि किसी को ये अंदाज़ा नहीं था कि गंभीर जैसे खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया जाएगा। पिछले आईपीएल सीज़न में गंभीर ने 16 मैच में 41.50 की औसत से 498 रन बनाए थे। वो आख़िरी सीज़न के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ हैदराबाद टीम के डेविड वॉर्नर ने बनाए थे। साल 2017 में गंभीर की कप्तानी में कोलकाता टीम ने 14 में 8 मैच जीता था और प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी। गौतम गंभीर ने साल 2011 से लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की कप्तानी की है। बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 138 मैच में 3035 रन बनाए थे। इसके अलावा गंभीर की कप्तानी में कोलकाता टीम ने 2012 और 2014 का आईपीएल ख़िताब जीता था। लेखक- विपुल गुप्ता अनुवादक – शारिक़ुल होदा