मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे क़ामयाब टीम्स में से एक है क्योंकि इसने 3 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है। खिताब जीतने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस की बराबरी की है। इस साल के आईपीएल सीज़न में मुंबई टीम से काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन ये टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जिसमें हुनरमंद खिलाड़ियों की कभी कमी नहीं रही है, कई स्टार खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें पूरे सीज़न बेंच पर बैठना पड़ा है। जब मशहूर खिलाड़ी को मुंबई टीम के प्लेइंग XI में मौका नहीं मिलता है तो वो किसी अन्य टीम के द्वारा ख़रीद लिए जाते हैं। इस साल मुंबई इंडियंस टीम मैदान में जद्दोजहद करते हुए दिखी। इस टीम के कई पुराने खिलाड़ी नई टीम में शामिल हो गए हैं और इस साल के आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हम यहां उन 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो आईपीएल 2018 के स्टार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन पूर्व में वो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने कई टीम का सफ़र तय किया है। वो 6 अलग-अलग आईपीएल टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2012 से 2013 तक वो मुंबई इंडियंस में शामिल थे। उन्होंने मुंबई टीम के साथ एक अच्छा वक़्त बिताया है। इस साल वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनाए गए थे जिससे उन पर बेहतर खेल का दबाव और ज़्यादा बढ़ गया था। उन्होंने दबाव के बावजूद अपनी ज़िम्मेदारी निभाई और केकेआर को प्लेऑफ़ में पहुंचा दिया। आईपीएल 2018 के कुल 15 मैच में उन्होंने 54 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए। मुंबई इंडियंस इस साल मिडिल ऑर्डर को लेकर परेशान रही, अगर दिनेश को टीम में शामिल किया जाता तो मुंबई के हालात कुछ बेहतर हो सकते थे।
अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू का क्रिकेट करियर काफ़ी दिलचस्प रहा है। वो साल 2008 में बाग़ी टूर्नामेंट ‘इंडियन क्रिकेट लीग’ में शामिल हो गए थे जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। जब बीसीसीआई ने आईसीएल के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाज़त दी तो रायुडू ने इसका फ़ायदा उठाया। वो साल 2010 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी थे और मध्य क्रम को संभाले हुए थे। रायुडू उन खिलाड़ियों में से हैं जिनको टीम में बरक़रार न रखना मुंबई इंडियंस को ज़रूर खल रहा होगा। साल 2018 में वो चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए थे। उन्होंने इस साल 16 आईपीएल मैच में 43 की औसत और 149.75 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं।
जोस बटलर
जोस बटलर मौजूदा दौर में सीमित ओवर के खेल के लिए सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो गेंद को ज़ोरदार तरीके से हिट करने में माहिर हैं और अपनी ताक़त का बख़ूबी इस्तेमाल करते हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी के दौरान जोस बटलर को मुंबई इंडियंस के मालिकों ने रिटेन नहीं किया था, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ख़रीद लिया था। इस आईपीएल के पहले हाफ़ में वो स्पिनर्स के ख़िलाफ़ जद्दोजहद करते हुए दिखे। जब उन्हें ओपनिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई तो उनमें अलग तरह का बदलाव देखने को मिला। बटलर ने इस साल 13 आईपीएल मैच में 55 की औसत औक 155 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए थे।
शिखर धवन
शिखर धवन को मुंबई टीम की एक बड़ी खोज कहा जा सकता है। वो साल 2009 में मुंबई टीम में ख़रीदे गए थे। उसके बाद वो आईपीएल और टीम इंडिया के महान ओपनिंग बल्लेबाज़ बने। वो इस वक़्त भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में वो ज़रूर खेलेंगे। पिछले कई साल की तरह उन्होंने इस साल भी सनराइज़र्स हैदराबद टीम की तरफ़ से कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने इस साल खेले गए 16 आईपीएल मैच में 38.23 की औसत और 136.91 के स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए हैं और टीम को टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव साल 2012 में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें एक बार भी प्लेइंग-XI में खेलने का मौका नहीं मिला। उसके बाद वो साल 2014 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बने और बाद में केकेआर में शामिल हुए। कुलदीप को स्पिन गेंदबाज़ी में महारत हासिल है। इस साल खेले गए 16 आईपीएल मैच में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं। वो केकेआर टीम के लिए काफ़ी योगदान दे रहे हैं। यही वजह है कि कोलकाता टीम इस बार प्लेऑफ़ में पहुंची थी। लेखक- वरुण देवनाथन अनुवादक- शारिक़ुल होदा