अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू का क्रिकेट करियर काफ़ी दिलचस्प रहा है। वो साल 2008 में बाग़ी टूर्नामेंट ‘इंडियन क्रिकेट लीग’ में शामिल हो गए थे जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। जब बीसीसीआई ने आईसीएल के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाज़त दी तो रायुडू ने इसका फ़ायदा उठाया। वो साल 2010 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी थे और मध्य क्रम को संभाले हुए थे। रायुडू उन खिलाड़ियों में से हैं जिनको टीम में बरक़रार न रखना मुंबई इंडियंस को ज़रूर खल रहा होगा। साल 2018 में वो चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए थे। उन्होंने इस साल 16 आईपीएल मैच में 43 की औसत और 149.75 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं।
Edited by Staff Editor