जोस बटलर
जोस बटलर मौजूदा दौर में सीमित ओवर के खेल के लिए सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो गेंद को ज़ोरदार तरीके से हिट करने में माहिर हैं और अपनी ताक़त का बख़ूबी इस्तेमाल करते हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी के दौरान जोस बटलर को मुंबई इंडियंस के मालिकों ने रिटेन नहीं किया था, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ख़रीद लिया था। इस आईपीएल के पहले हाफ़ में वो स्पिनर्स के ख़िलाफ़ जद्दोजहद करते हुए दिखे। जब उन्हें ओपनिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई तो उनमें अलग तरह का बदलाव देखने को मिला। बटलर ने इस साल 13 आईपीएल मैच में 55 की औसत औक 155 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए थे।
Edited by Staff Editor