शिखर धवन
शिखर धवन को मुंबई टीम की एक बड़ी खोज कहा जा सकता है। वो साल 2009 में मुंबई टीम में ख़रीदे गए थे। उसके बाद वो आईपीएल और टीम इंडिया के महान ओपनिंग बल्लेबाज़ बने। वो इस वक़्त भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में वो ज़रूर खेलेंगे। पिछले कई साल की तरह उन्होंने इस साल भी सनराइज़र्स हैदराबद टीम की तरफ़ से कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने इस साल खेले गए 16 आईपीएल मैच में 38.23 की औसत और 136.91 के स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए हैं और टीम को टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।
Edited by Staff Editor