कृष्णप्पा गोथम का पॉवरप्ले में शानदार प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स द्वारा 20 लाख आधार मूल्य के खिलाड़ी को 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा जाना चौंकाने वाला फैसला था। लेकिन कृष्णप्पा गोथम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें गेंद सौंपकर एक मास्टरस्ट्रोक खेला था। पंजाब के खिलाफ एक अहम मुकाबले में गोथम ने पारी के पहले ओवर में सधी हुई गेंदबाज़ी कर विपक्षी बल्लेबाज़ों को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और आखिरकार क्रिस गेल का महत्पूर्ण विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान ने यह मैच पांच रनों से जीता और गोथम इस जीत के नायक बने थे। इसके अलावा टूर्नामेंट में उनका सबसे महत्वपूर्ण विकेट ब्रेंडन मैकुलम का था, जिन्हें गोथम ने पॉवरप्ले में ही आउट किया था।