अंबाती रायुडू को शीर्ष क्रम में भेजना
Ad
अंबाती रायुडू अब तक चार ख़िताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं- तीन मुंबई के साथ और एक सीएसके के साथ। मुंबई इंडियंस के लिए उनका प्रदर्शन शानदार था लेकिन इस सीज़न में अपनी नई टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उनका प्रदर्शन लाजवाब था। उन्होंने एम एस धोनी की कप्तानी में बल्लेबाजी क्रम में पद्दोन्नत किये जाने के बाद अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रायुडू ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए हर टीम के खिलाफ स्कोर किया। यहां तक कि सनराइज़र्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी शतक जमाया। शेन वाटसन, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज़ों की टीम में, रायडू अपनी टीम के सर्वाधिक रन स्कोरर (602) रहे। लेखक: ब्रोकेनक्रिकेट अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor