# 4 सनराइज़र्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस वर्ष नीलामी से पूर्व रिटेन रखा था और टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने 2016 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का नेतृत्व किया था। टीम प्रबंधन ने भी उनकी कप्तानी में अपना विश्वास दिखाया है। केन विलियमसन को फिर से एसआरएच ने खरीदा, हालांकि वह बहुत बार टीम से अंदर और बाहर होते रहते हैं, फिर भी उनके कप्तानी कौशल पर संदेह नही किया जा सकता है। वह खेल के तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड की टीम का नेतृत्व करते हैं और वॉर्नर की सहायता करने में विलियमसन सक्षम होंगे। इसके अलावा, हैदराबाद टीम में शाकिब अल हसन, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी हैं, जो इस खेल की बहुत अच्छी समझ रखते हैं।
Edited by Staff Editor