IPL 2018 : 5 ऐसे युवा खिलाड़ी जिन पर होगी हर किसी की नज़र

#2 संदीप लमिछाने

साल 2018 की आईपीएल नीलामी में 17 साल के नेपाली खिलाड़ी संदीप लमिछाने को ख़रीदा गया है। वो आईपीएल के किसी भी टीम में बिकने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं। इस युवा लेग स्पिन गेंदबाज़ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख चुकाकर टीम में शामिल किया है। लमिछाने पहली बार साल 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 14 विकेट हासिल किए थे। वो उस वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। इस दौरान उन्होंने एक हैट्रिक भी लिया था। उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी तब हुई थी जब उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। विश्व के कई टूर्नामेंट में संदीप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का साथ मिला था। लमिछाने ने क्लार्क से काफ़ी कुछ सीखा है जो उनके भविष्य में ज़रूर काम आएगा। हो सकता है कि इस आईपीएल में वो राशिद ख़ान जैसा कारनामा कर गुज़रें।

Edited by Staff Editor