IPL 2018 : 5 ऐसे युवा खिलाड़ी जिन पर होगी हर किसी की नज़र

#3 मुजीब ज़दरान

अफ़ग़ानिस्तान के मुजीब ज़दरान ने 16 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आग़ाज़ किया था। आईपीएल नीलामी के दौरान मुजीब को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 4 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। इस बेहतरीन खिलाड़ी का ख़ानदान क्रिकेट से ताल्लुक रखता है। साल 2017 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की वापस भेज दिया था। हाल में ही ख़त्म हुए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्होंने 26.66 की औसत और 3.5 की स्ट्राइक रेट से 6 विकेट हासिल किए हैं। उनके इसी योगदान की बदौलत अफ़ग़ान टीम ने सेमीफ़ाइनल का सफ़र तय किया था। इसी फ़रवरी के महीने में वो एक वनडे में 5 विकेट हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज़ बने थे। ये कारनाम उन्होंने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ किया था। जिन्होंने भी ज़दरान के क्रिकेट करियर को नज़दीक से देखा है, उसने पाया है कि वो अपने मौक़े का भरपूर फ़ायदा उठाने से बिलकुल नहीं चूकते। आईपीएल 2018 का सीज़न काफ़ी नज़दीक आ चुका है, ऐसे में हर किसी को इस युवा अफ़ग़ानी क्रिकेटर से अच्छी ख़ासी उम्मीदें हैं।