#4 कमलेश नागरकोटी
18 साल के कमलेश नागरकोटी भारत के सबसे तेज़े से उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड 2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग मैच जारी था, तब राजस्थान के इस तेज़ गेंदबाज़ लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते पाए गए थे। इसी मैच में उन्होंने एक गेंद 149 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी थी। साल 2017 में वो अंडर-19 टीम इंडिया में चुने गए थे, उस वक़्त युवा भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा रही थी। इंग्लिश टूर के दौरान वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। वो एशिया कप के लिए अंडर-23 टीम में भी चुने गए थे। कमलेश नागरकोटी उस वक़्त सुर्ख़ियों में आ गए थे जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफ़ी के डेब्यू मैच में राजस्थान टीम की तरफ़ से खेलते हुए गुजरात के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली थी। यही वजह रही कि उन्हें साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने 3.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद नागरकोटी से सबको उम्मीदें हैं।