#5 शुबमन गिल
18 साल के पंजाबी खिलाड़ी शुभमन गिल एक ही हफ़्ते में 2 वजहों से चर्चा में आ गए थे। पहला जब उन्होंने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफ़ानल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक बनाया था, दूसरा तब जब उन्हें आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने 1.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। गिल ने अब तक 2 रणजी मैच खेले हैं जिनमें से एक में उन्होंने शतक लगाया है। वो एक और उप्लब्धि है, उन्होंने पंजाब की अंडर-19 टीम की तरफ़ से खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था। बीसीसीआई ने उन्हें लगातार 2 साल तक ‘बेस्ट जूनियर क्रिकेटर’ का अवॉर्ड दिया था। ससेक्स में हुए वनडे में उन्होंने अंडर-19 टीम इंडिया की तरफ़ से खेलते हुए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 147 रन की पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट के आख़िर में उन्हें ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। लेखक- उमैमा सईद अनुवादक – शारिक़ुल होदा