इंडियन प्रीमियर लीग को टी-20 का महाकुंभ कहा जाता है, ये एक ऐसा मंच है जिससे कई अनजान खिलाड़ी रातों रात सुपरस्टार बन जाते हैं और अचानक चर्चा में आ जाते हैं। आईपीएल के ज़रिए भारतीय ही नहीं कई विदेशी खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय करियर भी चमका है। सुनील नारेन, राशिद ख़ान, डेविड मिलर, शॉन मार्श और डेविड वॉर्नर जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शोहरत और दौलत दोनों ख़ूब हासिल की। हम यहां 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो ज़्यादा मशहूर नहीं हैं लेकिन आने वाले आईपीएल सीज़न में वो अपनी टीम के लिए मज़बूत आधार बन सकते हैं।
#5 संदीप लमीछाने
संदीप लमीछाने नेपाल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के किसी टीम में शामिल हुए हैं। वो पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान आयरलैंड के ख़िलाफ़ शानदार हैट्रिक लिया था। उस वक़्त उनकी उम्र 15 साल की थी। अगर आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो फिरकी गेंदबाज़ों की जगह लेग स्पिन गेंदबाज़ों में विकेट लेने की क्षमता काफ़ी बढ़ गई है। यही वजह है कि संदीप लमीछाने को आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख की क़ीमत में ख़रीदा है। ऐसा मुमकिन है कि वो आईपीएल के 11वें सीज़न में उभरकर सामने आएंगे और दिल्ली टीम को जीत दिलाने में मदद करेंगे। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: खिलाड़ियों को लेकर किए गए 4 ऐसे फ़ैसले जो टीम के लिए महंगे साबित हो सकते हैं
#4 कैमरन डेलपोर्ट
कैमरन डेलपोर्ट दक्षिण अफ़्रीका के ऐसे ऑलराउंडर हैं जो टी-20 क्रिकेट के विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। वो जब मैदान में आते हैं तो बेहद विस्फोटक अंदाज़ में शॉट लगाते हैं और गेंद अकसर बाउंड्री के पार होती है। इसके अलावा वो मध्यम तेज़ गेदबाज़ी करते हैं। वो दुनिया भर की कई टी-20 क्रिकेट लीग में शामिल हो चुके हैं। उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट का अच्छा ख़ासा अनुभव हासिल है। 28 साल के इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल का तजुर्बा बिलकुल नया होगा। आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें महज़ 30 लाख रुपये की क़ीमत में अपनी टीम में शामिल किया है। वो केकेआर के लिए काफ़ी कामयाब खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, बशर्ते वो अपने मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाएं। टी-20 करियर में बल्लेबाज़ी: पारी - 132 रन - 3224 स्ट्राइक रेट - 138.54 सर्वाधिक स्कोर - 109* टी-20 करियर में गेंदबाज़ी: पारी - 68 विकेट - 48 इकॉनमी - 7.65 सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी - 4/17
#3 बिली स्टेनलेक
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ बिली स्टेनलेक एक शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने साल 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी पहचान बनाई थी। उनकी ऊंचाई 6 फ़ीट और 8 इंच है, ऐसे में वो रुखी पिच पर भी बाउंस गेंद फेंकने की प्राकृतिक क्षमता रखते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के दौरान कंगारू टीम का अहम हिस्सा थे। उस सीरीज़ में वो 8 विकेट के साथ तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। उनसे ज़्यादा विकेट सिर्फ़ एजे टाई और केन रिचर्ड्सन ने लिए थे। साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने 50 लाख में ख़रीदा है। टी-20 करियर में गेंदबाज़ी: पारी - 25 विकेट - 29 इकॉनमी - 7.49 सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी - 3/15
#2 मुजीब-उर-रहमान
इस आईपीएल सीज़न में अफ़ग़ानिस्तान के एक और खिलाड़ी ने सुर्ख़ियां हासिल की हैं उनका नाम है मुजीब-उर-रहमान। वो इस सदी में जन्म लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौक़ा मिला है। वो एक वनडे मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज़ हैं, ये कारनामा उन्होंने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ किया था। अगर उनकी गेंदबाज़ी के स्टाइल की बात करें वो उसमें अच्छी ख़ासी विविधता देखने को मिलती है। 16 साल के इस खिलाड़ी का कद 5 फ़ीट 10 इंच है। वो आने वाले आईपीएल सीज़न में किंग्स-XI पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आएंगे। टी-20 करियर में गेंदबाज़ी: पारी - 9 विकेट - 7 इकॉनमी - 6.45 सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी - 2/17
#1 बेन लाफ़लिन
मेलबर्न में जन्मे तेज़ गेंदबाज़ बेन लाफ़लिन बिग बैश लीग में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। 35 साल के इस खिलाड़ी में हुनर की कोई कमी नहीं है और वो अपनी गेंद की गति में बदलाव करते रहते हैं। साल 2013 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था, वो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस साल के आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम ने 50 लाख रुपये में ख़रीदा है। टी-20 करियर में गेंदबाज़ी: पारी - 112 विकेट - 144 इकॉनमी - 7.73 सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी - 4/6/28 लेखक – मोहित कालरा अनादक – शारिक़ुल होदा