आईपीएल में कई बार बड़े नामों की जगह अंजान खिलाड़ियों का जलवा दिखता है
Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग को टी-20 का महाकुंभ कहा जाता है, ये एक ऐसा मंच है जिससे कई अनजान खिलाड़ी रातों रात सुपरस्टार बन जाते हैं और अचानक चर्चा में आ जाते हैं। आईपीएल के ज़रिए भारतीय ही नहीं कई विदेशी खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय करियर भी चमका है। सुनील नारेन, राशिद ख़ान, डेविड मिलर, शॉन मार्श और डेविड वॉर्नर जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शोहरत और दौलत दोनों ख़ूब हासिल की।
हम यहां 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो ज़्यादा मशहूर नहीं हैं लेकिन आने वाले आईपीएल सीज़न में वो अपनी टीम के लिए मज़बूत आधार बन सकते हैं।
#5 संदीप लमीछाने
संदीप लमीछाने नेपाल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के किसी टीम में शामिल हुए हैं। वो पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान आयरलैंड के ख़िलाफ़ शानदार हैट्रिक लिया था। उस वक़्त उनकी उम्र 15 साल की थी।
अगर आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो फिरकी गेंदबाज़ों की जगह लेग स्पिन गेंदबाज़ों में विकेट लेने की क्षमता काफ़ी बढ़ गई है। यही वजह है कि संदीप लमीछाने को आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख की क़ीमत में ख़रीदा है। ऐसा मुमकिन है कि वो आईपीएल के 11वें सीज़न में उभरकर सामने आएंगे और दिल्ली टीम को जीत दिलाने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: IPL 2018: खिलाड़ियों को लेकर किए गए 4 ऐसे फ़ैसले जो टीम के लिए महंगे साबित हो सकते हैं