#4 कैमरन डेलपोर्ट
कैमरन डेलपोर्ट दक्षिण अफ़्रीका के ऐसे ऑलराउंडर हैं जो टी-20 क्रिकेट के विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। वो जब मैदान में आते हैं तो बेहद विस्फोटक अंदाज़ में शॉट लगाते हैं और गेंद अकसर बाउंड्री के पार होती है। इसके अलावा वो मध्यम तेज़ गेदबाज़ी करते हैं। वो दुनिया भर की कई टी-20 क्रिकेट लीग में शामिल हो चुके हैं। उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट का अच्छा ख़ासा अनुभव हासिल है। 28 साल के इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल का तजुर्बा बिलकुल नया होगा। आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें महज़ 30 लाख रुपये की क़ीमत में अपनी टीम में शामिल किया है। वो केकेआर के लिए काफ़ी कामयाब खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, बशर्ते वो अपने मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाएं। टी-20 करियर में बल्लेबाज़ी: पारी - 132 रन - 3224 स्ट्राइक रेट - 138.54 सर्वाधिक स्कोर - 109* टी-20 करियर में गेंदबाज़ी: पारी - 68 विकेट - 48 इकॉनमी - 7.65 सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी - 4/17