#3 बिली स्टेनलेक
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ बिली स्टेनलेक एक शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने साल 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी पहचान बनाई थी। उनकी ऊंचाई 6 फ़ीट और 8 इंच है, ऐसे में वो रुखी पिच पर भी बाउंस गेंद फेंकने की प्राकृतिक क्षमता रखते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के दौरान कंगारू टीम का अहम हिस्सा थे। उस सीरीज़ में वो 8 विकेट के साथ तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। उनसे ज़्यादा विकेट सिर्फ़ एजे टाई और केन रिचर्ड्सन ने लिए थे। साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने 50 लाख में ख़रीदा है। टी-20 करियर में गेंदबाज़ी: पारी - 25 विकेट - 29 इकॉनमी - 7.49 सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी - 3/15