#1 बेन लाफ़लिन
मेलबर्न में जन्मे तेज़ गेंदबाज़ बेन लाफ़लिन बिग बैश लीग में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। 35 साल के इस खिलाड़ी में हुनर की कोई कमी नहीं है और वो अपनी गेंद की गति में बदलाव करते रहते हैं। साल 2013 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था, वो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस साल के आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम ने 50 लाख रुपये में ख़रीदा है। टी-20 करियर में गेंदबाज़ी: पारी - 112 विकेट - 144 इकॉनमी - 7.73 सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी - 4/6/28 लेखक – मोहित कालरा अनादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor