IPL 2018 : 5 अनकैप्ड खिलाड़ी जो अपनी टीम इंडिया में खेलनी की क़ाबिलियत रखते हैं

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव इस साल मुंबई इंडियंस की तरफ़ से हर मैच में शामिल हुए हैं और वो इस टीम में मौजूदा आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 14 मैच में 36.57 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं। वो मुंबई की टीम में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ हैं, उनकी वजह से रोहित शर्मा को अपनी बैटिंग पोज़ीशन बदलनी पड़ी। जिस तरह की फ़ॉम में सूर्यकुमार चल रहे हैं, वो दिन दूर नहीं जब वो टीम इंडिया में शामिल हो जाएंगे। साल 2014 से लेकर साल 2017 तक वो कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे। हांलाकि उनमें हुनर की कोई कमी नहीं थी, लेकिन केकेआर टीम की तरफ़ से उन्हें ज़्यादा मौका नहीम मिला। इस साल मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें नीलामी में ख़रीदा था। मुंबई इंडियंस टीम में उन्हें ख़ुद को साबित करने का पूरा मौका मिला जिसका उन्होंने बख़ूबी फ़ायदा उठाया।