इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ़ चकाचौंध और रोमांच के लिए आयोजित नहीं किया जाता है, इसका मकसद इससे कहीं बड़ा है। यहां सिर्फ़ स्टार खिलाड़ियों का ही जलवा नहीं रहता बल्कि युवा और अंजान खिलाड़ी को भी अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलता है। हर कोई इस बड़े मंच का फ़ायदा उठाना चाहता है जिससे आगे की राह आसान हो जाए। पिछले एक दशक से भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बनी रहती है। सलेक्टर्स इस टूर्नामेंट के ज़रिए हुनरमंद खिलाड़ियों की खोज करते हैं और उन्हें टीम इंडिया में आज़माने से नहीं कतराते। हम यहां ऐसे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन के ज़रिए निकट भविष्य में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।
#5 मयंक मार्कंडेय
बठिंडा के युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय आईपीएल की उमदा खोज हैं और अपने स्पिन के जाल में अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ को फंसा लेते हैं। उनकी गेंदबाज़ी बेहद सटीक है। उनके पास इस सीज़न में ख़ुद को साबित करने का पूरा मौका है। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा है। जब वो महज़ 20 साल के थे तो उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से अपने भविष्य के इरादे ज़ाहिर कर दिए थे। वो एक फिरकी गेंदबाज़ हैं, जो उनकी ताक़त को और बढ़ा देता है। वो अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को ज़रूर आकर्षित करेंगे।
#4 सिद्धार्थ कौल
सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं ऐसे में चयनकर्ताओं को उन पर ज़रूर दांव लगाना चाहिए। उनकी गेंदबाज़ी में आक्रामकता और विविधता दोनों देखी जा सकती है। सिद्धार्थ अपने अगले कदम के लिए पूरी तरह तैयार हैं, अब उन्हें तलाश है एक नए मौके की। सिद्धार्थ के पास घरेलू क्रिकेट का भी पूरा अनुभव है।
#3 क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्हें इंडिया-ए टीम में भी शामिल किया गया है। इस आईपीएल सीज़न में वो और भी ज़िम्मेदारी से खेल रहे हैं। वो बल्ले और गेंद दोंनों से कमाल दिखा रहे हैं, ये बात चयनकर्ताओं के नज़र में ज़रूर होगा। चूंकि रविंद्र जडेजा सीमित ओवर के खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में पांड्या के लिए राहें आसान हो रही हैं।
#2 नीतीश राणा
दिल्ली के क्रिकेटर नीतीश राणा को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। वो टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और अपनी टीम के लिए काफ़ी योगदान दे रहे हैं। वो ज़रूरत के हिसाब से रक्षात्मक या आक्रामक दोनों खेल दिखाने में माहिर हैं। वो विस्फोटक शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के पार कर देते हैं। उनका जोश और मैच जीतने की ललक साफ़ देखी जा सकती है। वो गेंदबाज़ी से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। उन्होंने हाल में ही आरसीबी टीम के ख़िलाफ़ मैच के दौरान उन्होंने लगातार दो गेंदों पर एबी डीविलियर्स और विराट कोहली का विकेट हासिल किया था।
#1 मयंक अग्रवाल
हाल में ही मयंक अग्रवाल ने प्रथम श्रेणी मैच में कर्नाटक की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था। यही वजह रही कि इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें किंग्स XI पंजाब टीम में शामिल किया गया जहां वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं। हांलाकि उन्होंने अब तक बहुत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया है, लेकिन वो 20 से 30 का स्कोर ज़रुर बनाते हैं। अगर वो कुछ बड़ी पारी खेलें तो वो टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत कर सकते हैं। लेखक – राज अनुवादक – शारिक़ुल होदा