इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ़ चकाचौंध और रोमांच के लिए आयोजित नहीं किया जाता है, इसका मकसद इससे कहीं बड़ा है। यहां सिर्फ़ स्टार खिलाड़ियों का ही जलवा नहीं रहता बल्कि युवा और अंजान खिलाड़ी को भी अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलता है। हर कोई इस बड़े मंच का फ़ायदा उठाना चाहता है जिससे आगे की राह आसान हो जाए।
पिछले एक दशक से भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बनी रहती है। सलेक्टर्स इस टूर्नामेंट के ज़रिए हुनरमंद खिलाड़ियों की खोज करते हैं और उन्हें टीम इंडिया में आज़माने से नहीं कतराते।
हम यहां ऐसे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन के ज़रिए निकट भविष्य में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।
#5 मयंक मार्कंडेय
1 / 5
NEXT
Published 30 Apr 2018, 06:43 IST