#2 नीतीश राणा
दिल्ली के क्रिकेटर नीतीश राणा को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। वो टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और अपनी टीम के लिए काफ़ी योगदान दे रहे हैं। वो ज़रूरत के हिसाब से रक्षात्मक या आक्रामक दोनों खेल दिखाने में माहिर हैं। वो विस्फोटक शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के पार कर देते हैं। उनका जोश और मैच जीतने की ललक साफ़ देखी जा सकती है। वो गेंदबाज़ी से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। उन्होंने हाल में ही आरसीबी टीम के ख़िलाफ़ मैच के दौरान उन्होंने लगातार दो गेंदों पर एबी डीविलियर्स और विराट कोहली का विकेट हासिल किया था।
Edited by Staff Editor