इंडियन प्रीमियर लीग के 10 सीज़न बीत चुके हैं और 11वां सीजन चल रहा है। अभी तक के सीज़न में कई विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी धूम मचाकर र खी है। इनमें क्रिस गेल और बेंडन मैकुलम जैसे नाम काफी आगे हैं जिनका आईपीएल के हर सीजन में जलवा देखने को मिला है। हालांकि कुछ विदेशी बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिनको आईपीएल में अपने प्रदर्शन के मुताबिक श्रेय नहीं मिल पाया है। आइए नजर डालते हैं उन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर जो आईपीएल में अंडररेटेड हैं।
#5 लेंडल सिमन्स (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2015 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया था। इस सीजन में मुंबई के लिए लेंडल सिमन्स ने सबसे ज्यादा रन स्कोर किए थे। इसके साथ ही मुंबई की खिताबी जीत में लेंडल सिमन्स ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। साल 2015 के सीजन में लेंडल सिमन्स गेंदबाजों के सामने किसी खौफ से कम नहीं थे। उन्होंने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 45 की औसत से 540 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में शतकीय पारी को भी अंजाम दिया था। वह 2015 में खिताब जीतने वाली टीम का एक अभिन्न अंग था। उन्होंने उस सत्र में 45 के औसत से 540 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में भी शानदार शतक बनाया है। हालांकि लेंडल सिमन्स के लिए ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात रही की इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 2018 के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में किसी भी टीम ने उनको नहीं चुना। इसके साथ ही वो इस सीजन के लिए अनबिके ही रह गए। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने आईपीएल में काफी रोमांचक पारियों को अंजाम दिया है।
#4 जेपी डुमिनी (मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स)
जेपी डुमिनी को साल 2009 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ शामिल किया था। इसके बाद जेपी डुमिनी डेक्कन चार्जस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का भी हिस्सा बने हैं। जेपी डुमिनी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने बिना रुके अपनी टीम के लिए रन स्कोर किए हैं। साल 2014 के सीजन में जेपी डुमिनी अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज थे। इस सीजन में उन्होंने 51.25 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा रन स्कोर किए। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में जेपी डुमिनी के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने इस लीग में 39.86 की औसत और 124.87 की स्ट्राइक रेट से करीब 2000 रन बनाए हैं। इसके साथ ही जेपी डुमिनी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की कप्तानी भी की है। अब साल 2018 की आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में मुबंई इंडियंस ने जेपी डुमिनी को एक बार अपने साथ शामिल कर लिया। हालांकि जेपी डुमिनी अभी भी आईपीएल में अंडररेटेड विदेशी बल्लेबाजों में शुमार हैं।
#3 शॉन मार्श (किंग्स-XI पंजाब)
शॉन मार्श उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेलते आए हैं। शॉन मार्श ने किंग्स-XI पंजाब के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इसके कारण ही उन्होंने आईपीएल सीजन 2008 की औरेंज कैप को भी अपने नाम कर लिया। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उन्होंने शानदार 68.44 की औसत से रन बनाए और 616 रन स्कोर किए। शॉन मार्श ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के रूप में जाने जाते हैं जो स्पिन आक्रमण का भी बखूबी सामना करने में माहिर हैं। इसके अलावा वो क्रीज पर एक बेहतर टाइमिंग से स्ट्रोक खेलते हैं। शॉन मार्श के आईपीएल करियर की बात की जाए तो अब तक आईपीएल में उन्होंने करीब 40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए लगभग 2500 रन बना लिए हैं। वहीं आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई उनकी 115 रनों की पारी आज भी सभी के ज़ेहन में ज़िंदा है। दुर्भाग्य से उन्हें इस साल की आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं चुना।
#2 माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस)
माइकल हसी पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे। मिस्टर क्रिकेट के नाम से पहचाने जाने वाले माइकल हसी की बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है। साल 2013 के आईपीएल सीजन में माइकल हसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सुरैश रैना के साथ मिलकर चैन्नई की टीम को फाइनल में एंट्री दिला थी। उस सीजन में माइकल हसी ने बल्लेबाजी करते हुए तहलका ही मचाकर रख दिया था। उन्होंने इस सीजन में 17 मैचों में 733 रन बना डाले थे। वहीं माइकल हसी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी बड़े दमदार तरीके से की थी। साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए माइकल हसी ने किंग्स-XI पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 54 गेंदों में शानदार 116 रनों की पारी को अंजाम दे दिया था। आईपीएल करियर में उन्होंने 38.76 की औसत से करीब 2000 रन बनाए हैं।
#1 हाशिम अमला (किंग्स-XI पंजाब)
ऐसा कहा जाता है कि हाशिम अमला टी20 फॉर्मेट के लिहाज से उचित खिलाड़ी नहीं है लेकिन हाशिम अमला ने आईपीएल के 2017 के सीजन में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इस सीजन में किंग्स-XI पंजाब के लिए खेलते हुए अमला ने दो शतक लगा डाले। इसके साथ ही उन्होंने 60 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट के सहारे 400 से ज्यादा रन बनाए। हाशिम अमला ने आईपीएल में 16 मुकाबले खेले हैं और उनके नाम 44.38 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट के सहारे 500 से ज्यादा रन दर्ज हैं। हालांकि यह वास्तव में काफी निराशाजनक रहा कि इस साल की आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में हाशिम अमला को किसी भी फ्रैंचाइजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा। लेखक: शुभम कुलकर्णी अनुवादक: हिमांशु कोठारी