#4 जेपी डुमिनी (मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स)
जेपी डुमिनी को साल 2009 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ शामिल किया था। इसके बाद जेपी डुमिनी डेक्कन चार्जस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का भी हिस्सा बने हैं। जेपी डुमिनी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने बिना रुके अपनी टीम के लिए रन स्कोर किए हैं। साल 2014 के सीजन में जेपी डुमिनी अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज थे। इस सीजन में उन्होंने 51.25 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा रन स्कोर किए। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में जेपी डुमिनी के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने इस लीग में 39.86 की औसत और 124.87 की स्ट्राइक रेट से करीब 2000 रन बनाए हैं। इसके साथ ही जेपी डुमिनी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की कप्तानी भी की है। अब साल 2018 की आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में मुबंई इंडियंस ने जेपी डुमिनी को एक बार अपने साथ शामिल कर लिया। हालांकि जेपी डुमिनी अभी भी आईपीएल में अंडररेटेड विदेशी बल्लेबाजों में शुमार हैं।