#3 शॉन मार्श (किंग्स-XI पंजाब)
शॉन मार्श उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेलते आए हैं। शॉन मार्श ने किंग्स-XI पंजाब के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इसके कारण ही उन्होंने आईपीएल सीजन 2008 की औरेंज कैप को भी अपने नाम कर लिया। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उन्होंने शानदार 68.44 की औसत से रन बनाए और 616 रन स्कोर किए। शॉन मार्श ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के रूप में जाने जाते हैं जो स्पिन आक्रमण का भी बखूबी सामना करने में माहिर हैं। इसके अलावा वो क्रीज पर एक बेहतर टाइमिंग से स्ट्रोक खेलते हैं। शॉन मार्श के आईपीएल करियर की बात की जाए तो अब तक आईपीएल में उन्होंने करीब 40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए लगभग 2500 रन बना लिए हैं। वहीं आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई उनकी 115 रनों की पारी आज भी सभी के ज़ेहन में ज़िंदा है। दुर्भाग्य से उन्हें इस साल की आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं चुना।