#2 माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस)
माइकल हसी पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे। मिस्टर क्रिकेट के नाम से पहचाने जाने वाले माइकल हसी की बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है। साल 2013 के आईपीएल सीजन में माइकल हसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सुरैश रैना के साथ मिलकर चैन्नई की टीम को फाइनल में एंट्री दिला थी। उस सीजन में माइकल हसी ने बल्लेबाजी करते हुए तहलका ही मचाकर रख दिया था। उन्होंने इस सीजन में 17 मैचों में 733 रन बना डाले थे। वहीं माइकल हसी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी बड़े दमदार तरीके से की थी। साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए माइकल हसी ने किंग्स-XI पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 54 गेंदों में शानदार 116 रनों की पारी को अंजाम दे दिया था। आईपीएल करियर में उन्होंने 38.76 की औसत से करीब 2000 रन बनाए हैं।