#4 हाशिम अमला
कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि हाशिम अमला टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से उपयुक्त बल्लेबाज हैं लेकिन टी20 क्रिकेट के लिए हाशिम अमला सही खिलाड़ी नहीं है। हालांकि ओडीआई क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी दिखाते हुए उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जबाव दे दिया। यही कारण है कि हाशिम अमला वर्तमान में वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और 50 से अधिक की औसत के साथ 7535 रन बना चुके हैं। ओडीआई के साथ ही टी20 में भी हाशिम अमला अपना कमाल पिछले आईपीएल सीजन में दिखा चुके हैं।
आईपीएल 2017 में हाशिम अमला का प्रदर्शन शानदार था। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए दो शतकीय पारियों को अंजाम दिया था और टूर्नामेंट में छठे सबसे ज्यादा रन स्कोरर के तौर पर सामने आए थे। हालांकि आईपीएल 2018 की नीलमी प्रक्रिया में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया और किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा।