#3 ड्वेन ब्रावो
दुनिया के सबसे मनोरंजक खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के पहले तीन सत्र में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले। उन्होंने मुंबई के लिए पहले दो सत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। ब्रावो ने इस दौरान 372 रन बनाए और 22 विकेट हासिल किए। लेकिन 2010 के सत्र में विफलता के बाद मुंबई ने उनपर विश्वास नहीं दिखाया और उन्हें जाने दिया। इसके बाद ब्रावो ने अपने सुनहरे सफर की शुरुआत सीएसके के साथ की, जहां उन्होंने चेन्नई के फ्रेंचाइजी के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने क्रमशः 32 और 26 विकेट लेकर 2013 और 2015 में पर्पल कैप जीती। 2013 में ब्रावो द्वारा लिये गए 32 विकेट एक सत्र में एक खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। पिछले दो सालों में गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा होने के बाद ब्रावो सीएसके के दरबार में वापस लौट आये। मुंबई के खिलाफ सीएसके के पहले मैच में उन्होंने अपनी उपयोगिता को साबित करते हुए 30 गेंदों 68 रन बनाकर सीएसके को रोमांचक मैच जीताने में मदद की।