चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स अब पूरी तरह से ठीक हैं और वो सीएसके के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। डीविलियर्स वायरल बुखार की वजह से आरसीबी के आखिरी 2 मैचो में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच डेनियल विट्टोरी ने कहा कि एबी डीविलियर्स अब पूरी तरह से फिट हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक एक शादी में हिस्सा लेने के लिए वापस स्वदेश लौट गए हैं। इसलिए डीविलियर्स को टीम में लाना और भी आसान हो जाएगा।
गौरतलब है डीविलियर्स इस सीजन में आरसीबी की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 56 की औसत से 280 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही उन्होंने इस सीजन का अपना उच्चतम स्कोर बनाया था। उन्होंने 30 गेंद पर 8 छक्के की मदद से 68 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और अपनी टीम को 205/8 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं दूसरी तरफ क्विंटन डी कॉक की अगर बात की जाए तो अभी तक वो फॉर्म में नहीं दिखे हैं। कुछ मैचो में उन्होंने जरुर अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन उस दौरान उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी खली है और उतनी तेजी से वो रन भी नहीं बना पाए हैं। आरसीबी की टीम अभी अंकतालिका में 5वें स्थान पर है, टीम को 8 मैचो में से 5 में हार और 3 में जीत मिली है। अगर टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे लगभग अपने सारे मैच जीतने होंगे। ऐसे में देखा जाए तो एबी डीविलियर्स टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हो जाते हैं। सीएसके के खिलाफ मैच में उनका खेलना आरसीबी के लिए बहुत जरुरी है।