इंडियन प्रीमियर लीग में कल दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में संदीप लामिचाने को दिल्ली की तरफ से डेब्यू करना का मौका मिला और इसके साथ ही वो आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की और उनके प्रदर्शन से आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी खुश नजर आए और उन्होंने लामिचाने की काफी तारीफ की। आरसीबी की टीम ने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर उन्हें आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर किया और साथ ही में अपनी टीम को जीवित ऱखा। मैच के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मैन ऑफ द मैच चुने गए एबी डीविलियर्स ने कहा, "लामिचाने बस 17 साल के हैं और इस तरह का प्रदर्शन। यह सभी युवा खिलाडी कैसे इतना अच्छा कर लेते हैं। क्रिकेट के लिए यह एक अच्छी चीज है। युवा खिलाडियों को इतने बड़े स्टेज पर अच्छा करते हुए देखकर अच्छा लगता है। इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी मिलती है।" इस साल हुए आईपीएल की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा खरीदे गए संदीप लामिचाने को अपने डेब्यू के लिए 12 मैचों का इंतजार करना पड़ा और उन्होंने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। संदीप ने 4 ओवर में 25 रन देकर पार्थिव पटेल को आउट किया। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और आरसीबी ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने संदीप को पहला ओवर दिया औऱ उन्होंने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर पार्थिव पटेल को आउट किया था। इसके बाद उन्होंने डीविलियर्स को पहली ही गेंद पर शानदार गुगली से तंग किया। हालांकि संदीप ने बाद में किसी भी बल्लेबाज को अपने जाल में नहीं फंसाया। अंत में आरसीबी की टीम ने डीविलियर्स द्वारा खेली गई 37 गेंदों में 72 रन की पारी की बदौलत इस मैच को अपने नाम किया।