बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2018 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के धुआंधार 85 रनों की बदौलत 174/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में आरसीबी ने मैन ऑफ़ द मैच एबी डीविलियर्स के धुआंधार 90* की बदौलत विकेट खोकर 18 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। आरसीबी की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की पांच मैचों में यह चौथी हार है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर 28/2 था, हालाँकि तीसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर (52) के साथ 75 रन जोड़े और स्कोर को तेज़ी दी। 15वें ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने 100 रन पूरे किये, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने एक धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 170 के पार पहुंचा दिया। ऋषभ ने 48 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 85 रन बनाये और दिल्ली ने आखिरी 5 ओवरों में 71 रन बना लिए। राहुल तेवाटिया ने भी अंत में नाबाद 13 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने दो और उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर और कोरी एंडरसन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में आरसीबी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंत में स्कोर 43/2 था। क्विंटन डी कॉक 18 और सरफ़राज़ खान की जगह टीम में शामिल किये गये मनन वोहरा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने इसके बाद पारी को संभाला और 10 ओवर के बाद स्कोर 82/2 था। आखिरी 10 ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 93 रनों की जरूरत थी। 11वें ओवर में विराट कोहली 30 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट के एक शानदार कैच की बदौलत आउट हुए, लेकिन एबी डीविलियर्स ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके टीम को जीत की राह पर डाल दिया था। कोहली ने एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 16वें ओवर में कोरी एंडरसन 15 रन बनाकर आउट तो हुए, लेकिन एबीडी ने दिल्ली के गेंदबाजों को राहत की साँस नहीं लेने दी और 39 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर टीम को 12 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। एबी डीविलियर्स के साथ मंदीप सिंह 17 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 174/5 (ऋषभ पंत 85, श्रेयस अय्यर 52, युजवेंद्र चहल 2/22) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 176/4 (एबी डीविलियर्स 90*, विराट कोहली 30)