गुरुवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 218 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में एबी डीविलियर्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंद पर 69 रन बना डाले। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। डीविलियर्स ने भले ही अपनी पारी में महज 1 ही छक्का लगाया हो लेकिन जो उन्होंने छक्का लगाया उसे स्टेडियम के बाहर भेज दिया। बेसिल थंपी की गेंद पर उन्होंने 105 मीटर लंबा छक्का लगाया। डीविलियर्स को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
डीविलियर्स के अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम और युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने भी क्रमशः 17 गेंदों में 40 रन और 8 गेंदों में 22 रन बनाकर बैंगलोर के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। इस मुकाबले को 14 रन से जीतने के बाद बैंगलोर की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी भी कायम है। हले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बना पाई। केन विलियमसन ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी की टीम अंक तालिका में भी पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। एबी डीविलियर्स को 69 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया