अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राशिद खान ने 10 गेंद पर 33 रनों की नाबाद धुंआधार पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में भी 3 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उनकी काफी तारीफ की है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी ट्वीट किया है और अपने ट्टीट में पीएम मोदी को भी टैग किया है। अपने ट्वीट में अशरफ गनी ने लिखा ' हमें राशिद खान पर गर्व है और भारत ने हमारे खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का जो मौका दिया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं। राशिद खान की प्रतिभा देखकर पता चलता है कि अफगानिस्तान में क्या खास चीज है। क्रिकेट जगत के लिए वो एक बहुमूल्य धरोहर हैं। हम उन्हें किसी और देश के लिए नहीं खेलने देंगे।
गौरतलब है अफगानिस्तान के क्रिकेटर भारत में ही अभ्यास करते हैं। नोएडा और देहरादून उनका घरेलू मैदान है। अगले महीने अफगानिस्तान अपने क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच भी भारत के ही खिलाफ खेलेगा। आईपीएल में भी अभी तक कई अफगानिस्तानी खिलाड़ियों को मौका मिला है और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया है। यही वजह है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अपने ट्वीट में भारत का आभार प्रकट करना और पीएम मोदी को टैग करना नहीं भूले। 14 जून से भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा।